‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम में शुरूआती एकादश में जगह पाने के लिए पूरी तरह ऑलराउंडर होना होगा: पंड्या

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम में शुरूआती एकादश में जगह पाने के लिए पूरी तरह ऑलराउंडर होना होगा: पंड्या

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम में शुरूआती एकादश में जगह पाने के लिए पूरी तरह ऑलराउंडर होना होगा: पंड्या
Modified Date: March 19, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: March 19, 2025 2:28 pm IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि अब जब विवादास्पद ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है तो एक क्रिकेटर को शुरुआती एकादश में जगह पाने के लिए शुद्ध रूप से ऑलराउंडर होना चाहिए।

इस नियम में एक टीम को मैच के बाद के चरण में अपनी अंतिम एकादश में से एक खिलाड़ी को बदलने की अनुमति देता है। टीमें स्थिति की मांग के अनुसार बल्लेबाजी या गेंदबाजी विशेषज्ञ को लाती हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा सहित कुछ मुख्य भारतीय खिलाड़ियों की आपत्तियों के बावजूद इस नियम को कम से कम 2027 चरण तक बढ़ा दिया है। रोहित ने कहा था कि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ की रणनीति भारतीय ऑलराउंडरों के विकास को रोक रही है और टीमें खेल के दौरान उनकी जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को शामिल करती हैं।

 ⁠

पंड्या ने सत्र की शुरूआती प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मौजूदा परिदृश्य में अगर आप पूरी तरह से 50-50 ऑलराउंडर नहीं हैं तो अपनी जगह पाना मुश्किल हो जाता है। देखते हैं कि आगे चलकर यह नियम बदल सकता है या बदलेगा। लेकिन हां, निश्चित रूप से अगर आप अधिक ऑलराउंडरों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं तो उन्हें टीम में एक निश्चित स्थान की जरूरत होगी। ’’

पंड्या पिछले साल धीमी ओवर गति के उल्लघंन के कारण एक मैच के लिए निलंबित हैं जिससे वह रविवार को मुंबई इंडियंस के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे जिससे सूर्य कुमार यादव टीम की अगुआई करेंगे।

पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस में पंड्या की वापसी इतनी आसान नहीं रही थी और यह प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी 10 टीम में आखिरी स्थान पर रही थी। उन्हें घरेलू प्रशंसकों ने हूट भी किया था। पांच आईपीएल खिताबों को देखते हुए मुंबई इंडियंस का 2021 से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

इस हरफनमौला ने कहा कि वह पिछले एक साल में भारतीय टीम के साथ दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खिताब जीत चुके हैं और इसी आत्मविश्वास को जारी रखकर चलेंगे।

पंड्या ने कहा, ‘‘भारत के लिए खेलना हमेशा ही गर्व की बात है। यह मेरी पहली प्राथमिकता भी है, दो ट्रॉफी जीतना हमारे दिल के बहुत करीब है और यह खुशी आईपीएल में भी जारी रहेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार सत्र मुंबई इंडियंस के लिए इतने अच्छे नहीं रहे हैं। इस सत्र में हम एकजुट होकर खेलेंगे। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में