पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया 236 पर ढेर, राजीव गांधी स्टेडियम में दूसरा सबसे कम स्कोर

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया 236 पर ढेर, राजीव गांधी स्टेडियम में दूसरा सबसे कम स्कोर

  •  
  • Publish Date - March 2, 2019 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

हैदराबाद। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे की सीरीज में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर महज 236 रन बनाए।राजीव गांधी स्टेडियम में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे कम स्कोर 2011 में ग्लैंड ने भारत के खिलाफ 10 विकेट पर 174 रन बनाए थे।

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में रोजर फेडरर, इतिहास रचने का मौका

आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 50 और ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन की पारी खेली।ख्वाजा ने अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में लिया गया है।युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।रविंद्र जडेजा को भी अंतिम एकादश में लिया गया है। हार्दिक पंड्या की जगह उन्हें टीम में लिया गया।