विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा ये था मैच का टर्निंग पाइंट, समझिए इन 5 पाइंट बिंदुओं में

IND PAK Match Turning Points क्या अपको पता है कि मैच का टर्निंग पाइंट क्या था? तो चलिए आपको बताते हैं मैच के पांच टर्निंग पाइंट

विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा ये था मैच का टर्निंग पाइंट, समझिए इन 5 पाइंट बिंदुओं में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 24, 2022 1:52 pm IST

नई दिल्लीः IND PAK Match Turning Points टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे रोमांचक मैच कल यानि रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट हरा दिया। इस मैच में हार के बाद हर बार की तरह पाकिस्तान में कई टीवी सेट्स टूटे। वहीं, इसके उल्टे भारतवासियों ने एक दिन पहले ही दिवाली मना ली। इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी की, लेकिन क्या अपको पता है कि मैच का टर्निंग पाइंट क्या था? तो चलिए आपको बताते हैं भारत पाकिस्तान मैच के पांच टर्निंग पाइंट।

Read More: Chhath Puja 2022, Amrapali dubey: छठ पूजा पर तेजी से वायरल हो रहा आम्रपाली दुबे का ये वीडियो, क्या आपने देखा? 

अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी

IND PAK Match Turning Points भारत के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विश्व कप में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई। अर्शदीप ने बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली का विकेट झटका। युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान खेले गए दूसरे मैच में एक कैच छूटने के बाद काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन इस मैच के शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लोगों का दिल जीत लिया है।

 ⁠

Read More: 24 October Live Update: पीएम मोदी ने करगिल में मनाई दिवाली, जवानों को दिया ये संदेश 

भुवनेश्वर कुमार की शानदार वापसी

पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे थे। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन के लिए चिंता जताई थी। लेकिन उनका इस मैच में वापसी करना शानदार रहा। भुवनेश्वर इस मैच में चार ओवर में 22 रन देकर एक लिए।

Read More: मौलवी में मदरसे में पढ़ने वाले हिंदू बच्चे का जबरन करा दिया खतना, चोट समझकर परिजन करवाते रहे ईलाज

विराट और पांडया की शानदार बल्लेबाजी

31 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी कराई। दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की फिर तेजी से रन बनाए और मैच को भारत की पहुंच से बाहर नहीं जाने दिया। इस बीच कोहली ने अपने टी20 करियर का 34वां अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली।

Read More: मुख्यमंत्री निवास में देवारी तिहार पर आकर्षक सजावट, दोनों गेट में बनाया गया दिया का प्रतीक 

पाकिस्तान की ओर से फेंका गया आखिरी ओवर

भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तान आखिरी 3 ओवर में 48 रन लुटाया। वहीं अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने 16 दिए।

कोहली को नो बॉल फेंकना

दरअसल, आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए थे, जबकि दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर दूसरे छोर पर चले गए। तीसरी गेंद पर विराट कोहली 2 रन बनाने में सफल हुए, जबकि चौथी गेंद मोहम्मद नवाज ने फुलटॉस फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद वेस्ट हाईट से ज्यादा थी। इसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया। तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"