विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा ये था मैच का टर्निंग पाइंट, समझिए इन 5 पाइंट बिंदुओं में
IND PAK Match Turning Points क्या अपको पता है कि मैच का टर्निंग पाइंट क्या था? तो चलिए आपको बताते हैं मैच के पांच टर्निंग पाइंट
नई दिल्लीः IND PAK Match Turning Points टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे रोमांचक मैच कल यानि रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट हरा दिया। इस मैच में हार के बाद हर बार की तरह पाकिस्तान में कई टीवी सेट्स टूटे। वहीं, इसके उल्टे भारतवासियों ने एक दिन पहले ही दिवाली मना ली। इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी की, लेकिन क्या अपको पता है कि मैच का टर्निंग पाइंट क्या था? तो चलिए आपको बताते हैं भारत पाकिस्तान मैच के पांच टर्निंग पाइंट।
अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी
IND PAK Match Turning Points भारत के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विश्व कप में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई। अर्शदीप ने बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली का विकेट झटका। युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान खेले गए दूसरे मैच में एक कैच छूटने के बाद काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन इस मैच के शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लोगों का दिल जीत लिया है।
Read More: 24 October Live Update: पीएम मोदी ने करगिल में मनाई दिवाली, जवानों को दिया ये संदेश
भुवनेश्वर कुमार की शानदार वापसी
पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे थे। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन के लिए चिंता जताई थी। लेकिन उनका इस मैच में वापसी करना शानदार रहा। भुवनेश्वर इस मैच में चार ओवर में 22 रन देकर एक लिए।
विराट और पांडया की शानदार बल्लेबाजी
31 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी कराई। दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की फिर तेजी से रन बनाए और मैच को भारत की पहुंच से बाहर नहीं जाने दिया। इस बीच कोहली ने अपने टी20 करियर का 34वां अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली।
Century Partnership! 👏 👏
A 1⃣0⃣0⃣-run stand between @imVkohli & @hardikpandya7! 🤝#TeamIndia move past 130 in the chase.
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9usehEuY #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/suqxUvtyHN
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
पाकिस्तान की ओर से फेंका गया आखिरी ओवर
भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तान आखिरी 3 ओवर में 48 रन लुटाया। वहीं अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने 16 दिए।
कोहली को नो बॉल फेंकना
दरअसल, आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए थे, जबकि दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर दूसरे छोर पर चले गए। तीसरी गेंद पर विराट कोहली 2 रन बनाने में सफल हुए, जबकि चौथी गेंद मोहम्मद नवाज ने फुलटॉस फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद वेस्ट हाईट से ज्यादा थी। इसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया। तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Facebook



