IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 224 दिन बाद लौटे रोहित-विराट, गिल की कप्तानी में बनेगा इतिहास

IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 224 दिन बाद लौटे रोहित-विराट, गिल की कप्तानी में बनेगा इतिहास

IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 224 दिन बाद लौटे रोहित-विराट, गिल की कप्तानी में बनेगा इतिहास

IND vs AUS 1st ODI/Image Source: IBC24

Modified Date: October 19, 2025 / 07:23 am IST
Published Date: October 19, 2025 7:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे आज,
  • गिल संभालेंगे कप्तानी,
  • कोहली-रोहित की धमाकेदार वापसी,

IND vs AUS 1st ODI:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर, रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक नए अध्याय की शुरुआत करने का मौका मिलेगा क्योंकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे। दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलिया की कमान अनुभवी मिचेल मार्श के हाथों में होगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

इस मुकाबले की खास बात यह है कि भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे 224 दिनों के बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने इस साल मार्च में आखिरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। तब से लेकर अब तक ये दोनों खिलाड़ी टीम से दूर थे लेकिन बिना किसी चोट के लंबे समय तक टीम से बाहर रहना अपने आप में चर्चा का विषय है।

IND vs AUS 1st ODI:  विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर ही केंद्रित रहेगा। खास बात यह है कि रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इससे उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।