IND vs ENG: केएल राहुल ने रचा इतिहास, लार्ड्स में फिर जड़ा शतक, बने ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर

केएल राहुल ने रचा इतिहास, लार्ड्स में फिर जड़ा शतक, IND vs ENG: Rahul becomes 2nd Indian after Vengsarkar to score more than 100 Test centuries at Lord's

IND vs ENG: केएल राहुल ने रचा इतिहास, लार्ड्स में फिर जड़ा शतक, बने ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर
Modified Date: July 12, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: July 12, 2025 6:59 pm IST

लंदन: IND vs ENG: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को मध्यक्रम के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के तुरंत बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कवर्स में एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि राहुल तिहरे अंक तक पहुंचने के तुरंत बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए। यह खेल के पारंपरिक प्रारूप में कुल मिलाकर उनका 10वां और विदेशी धरती पर नौवां शतक था। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 177 गेंद में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए।

Read More : Fire in Delhi: सदर बाजार के दुकान में अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते इधर उधर भागे लोग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद 

IND vs ENG: लीड्स में श्रृंखला के पहले मैच में शतक लगाने के बाद मौजूदा पांच मैचों की श्रृंखला में यह उनका दूसरा शतक है। राहुल ने क्रीज पर कुछ शानदार ड्राइव और फ्लिक खेले। वेंगसरकर ने 1979, 1982 और 1986 में लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए हैं। राहुल और वेंगसरकर सहित 10 भारतीय लॉर्ड्स में ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वेंगसरकर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस प्रतिष्ठित स्थल पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल ने इस स्थल पर पहला शतक 2021 में लगाया था जब उन्होंने भारत की 151 रन की जीत में 129 रन बनाए थे। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

 ⁠

Read More : Raipur News: रायपुर की इस घटना ने लिया हिंदू-मुस्लिम विवाद का रंग, एक परिवार को हिस्ट्रीशीटर के गैंग ने पीटा तो भड़क उठा बजरंग दल, चौबीसों घंटे पुलिस का पहरा

दिन के खेल के रोचक फैक्ट

  • भारतीय ओपनर केएल राहुल 100 रन पर आउट होने वाले टेस्ट के 100वें बैटर बने हैं। इंग्लैंड के जॉनी टाइल्डस्ले (1905 में) पहले बैटर थे।
  • पंत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के (35 छक्के) लगाने वाले बैटर बने। उन्होंने विवि रिचर्ड्स के 34 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।