Fire in Delhi | Photo Credit: ANI
नई दिल्ली: Fire in Delhi देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया है और दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं।
Fire in Delhi मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर बाजार क्षेत्र का है। जहां अचानक एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया कि कई दूर तक धुएं का गुबार नजर आया। इधर घटना की सूचना दमकल की टीम को दे दी गई।
दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और धुआँ देखकर पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इससे भारी नुकसान होने की आशंका है। दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आसपास ज्यादा भीड़ न लगाएं, ताकि रेस्क्यू करने और आग बुझाने में किसी तरह की बाधा न आए।
#WATCH दिल्ली: सदर बाजार इलाके में लगी आग लग गई। दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/IIEgxWCEO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025