IND vs NZ: कपिल देव ने विराट कोहली के इस कमेंट की आलोचना की, हार के बाद कही थी ये बात.. जानें क्या है पूरा मामला |IND vs NZ: Kapil Dev criticized this comment of Virat Kohli

IND vs NZ: कपिल देव ने विराट कोहली के इस कमेंट की आलोचना की, हार के बाद कही थी ये बात.. जानें क्या है पूरा मामला

IND vs NZ: कपिल देव ने विराट कोहली के इस कमेंट की आलोचना की, हार के बाद कही थी ये बात.. जानें क्या है पूरा मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : November 1, 2021/5:42 pm IST

नईदिल्ली। icc t20 world cup 2021 : क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के ग्रुप 2 मैच में न्यूजीलैंड के ​हाथों भारत की आठ विकेट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली के उस कमेंट्स की आलोचना की है, जिसमें कोहली ने मैच के बाद कहा था कि ‘हम पर्याप्त साहस नहीं दिखा पाए’। इस हार से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को मिली हार की वजह खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों को 26 नवंबर तक रद्द करें, नहीं तो दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन तेज़ किया जाएगा: टिकैत

icc t20 world cup 2021 : कोहली का यह बयान कपिल देव के गले नहीं उतर रहा है और उनका मानना है कि यह आखिरी बात है जो एक कप्तान को कहना या महसूस करना चाहिए। कपिल देव ने कहा, ‘उनके जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए, यह एक बहुत ही कमजोर बयान है। अगर टीम के पास इस तरह की बॉडी लैंग्वेज है और अगर कप्तान की इस तरह की सोच है, तो टीम को ऊपर ले जाना वाकई काफी मुश्किल है। मुझे उनके शब्दों को सुनकर थोड़ा अजीब लगा। वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं है। वह एक फाइटर हैं। मुझे लगता है कि एक कप्तान को ‘हम पर्याप्त साहस नहीं दिखा पाए या हम पर्याप्त बहादुर नहीं थे’ जैसे शब्द नहीं कहना चाहिए। आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और उनके पास जुनून है। लेकिन अगर आप ऐसे शब्द कहते हैं, तो उंगलियां जरूर उठेंगी।’

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल के स्थापना दिवस पर बधाई दी

कोहली ने मैच के बाद कहा था,’ मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस नहीं दिखा पाए। जाहिर तौर पर हमारे पास गेंद से करने से लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जह हमने मैदान में प्रवेश किया तब हम हमारी बॉडी लैंग्वेज में ज्यादा साहस नहीं था और न्यूजीलैंड की बेहतर बॉडी लैंग्वेज थी। जब भी हमने चांस लिया हमने विकेट गंवाया। अक्सर ये तब होता है जब आपको डाउट होता है कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं। जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो आपसे काफी उम्मीदें होती हैं।’