भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगी Team India की ओपनिंग जोड़ी? रोहित शर्मा ने कही ये बात
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी? Ind Vs Pak Asia Cup 2022: Who is Opening Partner of Team India
IND vs BAN : टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा : IND vs BAN: Rohit Sharma out of the team, this young player replaced...
नई दिल्लीः Opening Partner of Team India एशिया कप का कल भव्य आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आज सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। वहीं मैच की पूर्व संध्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: मुंबई में गैर-मान्यता प्राप्त ऐप पर बेचे जाने वाले अधिकतर उत्पाद नकली: ईओडब्ल्यू
Opening Partner of Team India पाकिस्तान के पत्रकार ने रोहित शर्मा से पूछा कि “पिछले कुछ सीरीज में इंडिया ने नये नये कॉम्बिनेशन ट्राई किए है। कभी पंत आ रहे हैं, कभी सूर्यकुमार यादव आ रहे हैं. वो सिर्फ इसलिए था क्यूंकि केएल राहुल नहीं थे। अब जब जो वापस आ गए हैं तो अपने जगह पर वहीं आएंगे या कल आपके साथ कोई नया ओपनिंग पार्टनर देखने को मिलेगा?
पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, ‘‘हमने फैसला किया था कि हम कुछ चीजों को आजमाएंगे और जब तक आप कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप नहीं जान पाओगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं। आपको जवाब मिलेंगे।’’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि अगर हमें आजमाने का मौका मिलता है तो हमें संयोजनों को आजमाने की जरुरत है। हमने फिर भी चीजों को आजमाने का फैसला किया और अगर इसमें मुश्किलों का सामना किया तो कोई समस्या नहीं। हम प्रयोग करना जारी रखेंगे और हमें नए जवाब ढूंढने के लिये भयभीत नहीं होना चाहिए, भले ही बल्लेबाजी संयोजन हो या गेंदबाजी।’’
यह पूछने पर कि विराट कोहली किस तरह तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने हमेशा की तरह उनका समर्थन करते हुए जवाब दिया कि ‘‘जहां तक मेरा संबंध है तो मुझे वह पूरी तरह से अच्छी फॉर्म में लगता है। वह एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद आ रहा है और मुझे उसमें कुछ भी अलग चीज करना दिखायी नहीं दिया।’’ रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की जगह जो भी गेंदबाजी के लिए उतरेगा, उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए।.साथ ही उन्होंने कहा कि बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी।
Read More: प्रेम की इस कहानी से शुरू हुई पत्थर बरसाने की परंपरा, इस साल भी हुआ खूनी संघर्ष

Facebook



