IND vs PAK Asia Cup 2023 : मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
IND vs PAK Asia Cup 2023 : मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम
IND vs PAK Asia Cup 2023
नई दिल्ली : IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का नतीजा नहीं निकल सका था। हालांकि इस बार भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान ने इस मैच में उसी टीम को खिलाने का फैसला लिया है, जिसके साथ वह सुपर-4 के पहले मैच में उतरी थी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा ।
दिग्गज बल्लेबाज बाहर
IND vs PAK Asia Cup 2023 : मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह के एल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम में एक और बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11-
IND vs PAK Asia Cup 2023 : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Facebook



