Ind vs Pak Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल में सूर्या की बड़ी प्लानिंग! IND vs PAK में होंगे 2 बड़े बदलाव? टीम इंडिया के ये प्लेइंग 11 पलट सकते हैं गेम
Ind vs Pak Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल में सूर्या की बड़ी प्लानिंग! IND vs PAK में होंगे 2 बड़े बदलाव? टीम इंडिया के ये प्लेइंग 11 पलट सकते हैं गेम
Ind vs Pak Asia Cup Final/Image Source: IBC24
- एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबला,
- भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला आज दुबई में,
- बुमराह और दुबे की धमाकेदार वापसी,
दुबई: Ind vs Pak Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज यानी 28 सितंबर को खेला जाएगा जहां भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, वहीं सुपर-4 चरण में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
It’s all about God’s plan 😇#TeamIndia‘s three musketeers talk about the Super Over and what it means for Arshdeep Singh to be the first to reach the milestone of 100 T20I wickets – by @RajalArora#AsiaCup2025 | #INDvSL | @arshdeepsinghh | @rinkusingh235
Watch 🔽 📹
— BCCI (@BCCI) September 27, 2025
Ind vs Pak Asia Cup Final: फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो अहम बदलाव तय माने जा रहे हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे की टीम में वापसी हो रही है। इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में आराम दिया गया था। इनकी वापसी का मतलब है कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि यही दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ बुमराह और दुबे की जगह खेले थे। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या को ऐंठन की समस्या हुई थी लेकिन राहत की बात यह है कि दोनों की चोट गंभीर नहीं है और वे फाइनल के लिए उपलब्ध हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

Facebook



