IND vs PAK: अगले 9 साल तक इंडिया और पाकिस्तान में होंगे ICC के ये बड़े इवेंट्स, BCCI-PCB के ‘पंगे’ से हो सकता है भारी नुकसान
IND VS PAK, bcci and pcb controversy: भारत और पाकिस्तान के मैच देखने के लिए दोनों देशों के लोग लालायित रहते हैं।
WORLD CUP 2023
IND VS PAK, bcci and pcb controversy: भारत और पाकिस्तान के मैच देखने के लिए दोनों देशों के लोग लालायित रहते हैं। फैंस अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं। मैच चाहे भारत में हो या पाकिस्तान में या विदेश की धरती पर क्रिकेट के दर्शकों का उत्साह कम नहीं होता। भारत-पाक के मैच हमेशा से क्रेजी रहते हैं। बहरहाल, दोनों क्रिकेट बोर्ड्स के बीच मौजूदा तनाव ने अगले साल 9 तक इन दोनों ही देशों में होने वाले आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स को खटाई में डाल दिया है।
मंगलवार को ही BCCI के सचिव जय शाह ने बयान दिया था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाएगी और वह सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलने के लिए विचार करेगी। शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि इसका असर भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप पर भी पड़ सकता है और पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा करने से पीछे हट सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ये भी धमकी दी है कि साल 2023-2031 में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स पर इसका असर पड़ सकता है।
अगले 9 साल तक ये बड़े ICC इवेंट्स
2023 वर्ल्ड कप – भारत
2025 चैंपियंस ट्रॉफी – पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका
2029 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत
2031 वर्ल्ड कप – भारत और बांग्लादेश
read more : Survey: छा गए ‘कका’, भूपेश बघेल पूरे देश में कैसे बने नंबर वन CM, मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया ये गहरा राज
विवाद से हो सकता है ये असर
IND VS PAK, bcci and pcb controversy: क्रिकेट के लिहाज से ये बहुत बुरी खबर है, क्योंकि साल 2023 से लेकर साल 2031 तक भारत और पाकिस्तान की धरती पर आईसीसी के 5 बड़े टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे। जिसमें 2023 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट्स शामिल हैं।

Facebook



