IND vs SA 5th T20i: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज होगा महामुकाबला
IND vs SA 5th T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा।
IND vs SA 5th T20i/Image Credit: X Handle
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज।
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच।
- भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच।
IND vs SA 5th T20i: नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रीज का पहला मैच भारत ने जीता, दूसरा मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम किया, फिर तीसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। लेकिन चौथा टी20 मैच लखनऊ के घने कोहरे के कारण नहीं हो सका, जिसकी वजह से अब अंतिम टी20 मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
IND vs SA 5th T20i: अगर भारत आज का मैच जीतता है तो वो सीरीज 3-1 से जीत ले जाएगा। वहीं अगर साउथ अफ्रीका की टीम ये मुकाबला जीतती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम को अंतिम मैच में पूरा दम दिखाना होगा। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी एडेन मार्करम की अगुवाई में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। आपको बता दें कि, ये साल 2025 में भारत का आखिरी मैच भी होगा।
इस प्रकार है टीमें
भारतीय T20 टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (चोटिल), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीकी T20 टीमः एडेन मार्क्रम (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और डेविड मिलर, ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक और डोनोवन फेरेरा।
इन्हे भी पढ़ें:-

Facebook



