भारत के चाय तक सात विकेट पर 326 रन

भारत के चाय तक सात विकेट पर 326 रन

भारत के चाय तक सात विकेट पर 326 रन
Modified Date: December 28, 2024 / 09:48 am IST
Published Date: December 28, 2024 9:48 am IST

मेलबर्न, 28 दिसंबर (भाषा) युवा नीतिश कुमार रेड्डी के नाबाद 85 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को चाय तक सात विकेट पर 326 रन बना लिये ।

रेड्डी की 119 गेंद की पारी और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद 40 रन की मदद से भारत ने मैच में वापसी की । खराब रोशनी और हल्की बूंदाबांदी के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा ।

इससे पहले लंच तक भारत ने सात विकेट पर 244 रन बनाये थे । ऋषभ पंत 28 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर पहले सत्र में आउट हुए ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में