वेस्टइंडीज के खिलाफ सूपड़ा साफ करने से भारत 58 रन दूर
वेस्टइंडीज के खिलाफ सूपड़ा साफ करने से भारत 58 रन दूर
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) भारत ने जीत के लिए 121 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सोमवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिये।
भारत अब जीत से 58 रन दूर है जबकि उसके नौ विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय लोकेश राहुल 25 जबकि साई सुदर्शन 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (सात) का विकेट पारी के दूसरे ओवर में जोमेल वारिकन की गेंद पर गंवाया।
इससे पहले फालोऑन करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमटी थी।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



