एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबले से पहले भारत ए ने पाकिस्तानी शाहीन्स से हाथ नहीं मिलाया

एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबले से पहले भारत ए ने पाकिस्तानी शाहीन्स से हाथ नहीं मिलाया

एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबले से पहले भारत ए ने पाकिस्तानी शाहीन्स से हाथ नहीं मिलाया
Modified Date: November 16, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: November 16, 2025 10:02 pm IST

दोहा, 16 नवंबर (भाषा) भारत ‘ए’ और पाकिस्तान ‘शाहीन्स (ए टीम)’ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रविवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में अपने मैच शुरू होने से पहले हाथ मिलाने से परहेज किया।

इससे सितंबर में एशिया कप के दौरान सीनियर टीम द्वारा शुरू किए गए चलन जारी रहा। राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमें अपने-अपने रास्ते चली गईं। पाकिस्तान शाहीन्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

 ⁠

उस टूर्नामेंट में दूसरे विकेटकीपर रहे और मौजूदा प्रतियोगिता में भारत ‘ए’ के कप्तान जितेश शर्मा ने अपने सीनियर खिलाड़ी के नक्शेकदम पर चलते हुए टॉस के समय पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान इरफान खान से हाथ नहीं मिलाया।

भारत-पाक क्रिकेट संबंध पिछले कुछ समय से सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी द्वारा दुबई में सूर्यकुमार को एशिया कप विजेता ट्रॉफी सौंपने से इनकार करने के बाद तनाव बढ़ गया।

भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से ट्रॉफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में