भारत-ऑस्ट्रेलिया का अंतिम मुकाबला आज, दोनों टीमों की सीरीज पर कब्जा करने की नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया का अंतिम मुकाबला आज, दोनों टीमों की सीरीज पर कब्जा करने की नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया का अंतिम मुकाबला आज, दोनों टीमों की सीरीज पर कब्जा करने की नजर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 13, 2019 3:07 am IST

नई दिल्ली। फिरोजशाह ग्राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। 5 मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबरी पर है, लिहाजा दोनों ही टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है

ये भी पढ़ें:राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर बातचीत, अवध यूनिवर्सिटी में आज 

इधर पिछले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की है। मोहाली वनडे में 359 रनों के बड़े स्कोर पर जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का मनोबल बढ़ा है। उधर वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह अंतिम वनडे मुकाबला है जिसे हर हाल में भारत जीतना चाहेगा।

 ⁠

पिछले मुकाबले में एश्टन टर्नर ने शानदार 43 गेंदों पर 84 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 358 रनों का पीछा करते हुए मैच जीता और उधर भारत इस बात से निराश होगा कि वह इतने बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाया। लिहाजा निर्णायक मुकाबला आज देखने को मिलेगा


लेखक के बारे में