अफगानिस्तान को हराकर भारत तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में

अफगानिस्तान को हराकर भारत तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में

अफगानिस्तान को हराकर भारत तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में
Modified Date: January 4, 2024 / 09:10 pm IST
Published Date: January 4, 2024 9:10 pm IST

जोहानिसबर्ग, चार जनवरी (भाषा) बायें हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी के चार विकेट की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को 33 ओवर में 88 रन पर समेट दिया जिसमें तिवारी ने सात ओवर में एक मेडन से 11 रन देकर चार विकेट झटके।

उन्हें साथी तेज गेंदबाजों धनुष गौड़ा और अराध्य शुक्ला का पूरा साथ मिला जिन्होंने दो दो विकेट चटकाये।

 ⁠

ऑफ स्पिनर प्रियांशु मोलिया को भी दो विकेट मिले।

सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 39 गेंद में नाबाद 52 रन (छह चौके, दो छक्के) की पारी खेली जिससे भारत ने 227 गेंद रहते जीत हासिल की।

यह भारत की तीन मैच में तीसरी जीत थी।

भारत अब शनिवार को अंतिम राउंड रॉबिन मैच में मेजबान टीम से भिड़ेगा।

फाइनल बुधवार को खेला जायेगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में