दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद में छक्का जड़ भारत को दिलाई जीत, कब्जे में टी20 ट्राई सीरीज

दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद में छक्का जड़ भारत को दिलाई जीत, कब्जे में टी20 ट्राई सीरीज

दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद में छक्का जड़ भारत को दिलाई जीत, कब्जे में टी20 ट्राई सीरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 18, 2018 5:58 am IST

कोलंबो: टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर निदाहास ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. मैच लगभग बांग्लादेश के पाले में जा चुकी थी. भारत को आखिरी गेंद में पांच रन की दरकार थी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद में छक्का जड़कर बांग्लादेश के जीत के सपनो को तोड़ दिया, और निदाहास ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. 

  

 

भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग का चुनाव किया था. बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया था.  भारत को अंतिम दो ओवरों में 34 रन बनाने थे.  और रन और बॉल का आंकड़ा धीरे-धीर खिसकते गया और भारत को जीत के लिए 1 बॉल में पांच रन बनाने थे 

 

 

लेकिन दिनेश कार्तिक ने भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाये जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की 46 गेंदों पर खेली गयी 56 रनों की पारी भी शामिल है. भारत की बांग्लादेश पर यह टी20 में लगातार आठवीं जीत है. इससे पहले बांग्लादेशी पारी शब्बीर रहमान के इर्द गिर्द घूमती रही. रहमान ने 50 गेंद पर 77 रन बनाये और इस दौरान अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये.

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में