भारत ने स्क्वाश विश्व कप के अपने अंतिम पूल मैच में ब्राजील को 4-0 से हराया

भारत ने स्क्वाश विश्व कप के अपने अंतिम पूल मैच में ब्राजील को 4-0 से हराया

भारत ने स्क्वाश विश्व कप के अपने अंतिम पूल मैच में ब्राजील को 4-0 से हराया
Modified Date: December 11, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: December 11, 2025 10:20 pm IST

चेन्नई, 11 दिसंबर (भाषा) पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके मेजबान भारत ने बृहस्पतिवार को यहां स्क्वाश विश्व कप के अपने आखिरी पूल बी मैच में पदार्पण कर रहे ब्राजील को 4-0 से हरा दिया।

राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने दुनिया के 183वें नंबर के खिलाड़ी पेड्रो मोमेटो को 3-0 (7-5, 7-2, 7-2) से हराया।

इसके बाद भारत की 17 साल की उभरती हुई स्टार अनाहत सिंह ने बढ़त को दोगुना कर दिया। उन्होंने 14 मिनट में लॉरा सिल्वा को 3-0 (7-4, 7-0, 7-2) से हरा दिया।

 ⁠

भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी अभय सिंह ने डिएगो गोबी के खिलाफ 3-0 (7-3, 7-1, 7-1) की शानदार जीत के साथ मैच टीम के नाम कर दिया।

अनुभवी जोशना चिनप्पा को आखिरी मैच में वाकओवर मिला।

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में स्विट्जरलैंड को हराने वाला भारत अपने पूल में शीर्ष पर रहा।

भारत शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में