भारत को अर्जेन्टीना के खिलाफ ठोस प्रदर्शन की उम्मीद

भारत को अर्जेन्टीना के खिलाफ ठोस प्रदर्शन की उम्मीद

भारत को अर्जेन्टीना के खिलाफ ठोस प्रदर्शन की उम्मीद
Modified Date: June 16, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: June 16, 2025 4:38 pm IST

लंदन, 16 जून (भाषा) यूरोपीय चरण की शुरुआत दो करीबी हार के साथ करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ लगातार दो मैच में वापसी करने के लिए बेताब है।

सलीमा टेटे की अगुआई वाली भारतीय टीम सप्ताहांत हुए दो मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-2 और 2-3 से हार गई और उनके पास अर्जेंटीना की मजबूत टीम का सामना करने से पहले खुद को फिर से संगठित करने के लिए बहुत कम समय होगा। अर्जेन्टीना ने अब तक अपने 12 लीग मैच में से सात जीते हैं।

हॉकी इंडिया ने सलीमा के हवाले से कहा, ‘‘अर्जेंटीना दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है और उसने अब तक अपने 12 एफआईएच प्रो लीग मैच में से सात जीते हैं। लीग के इस चरण में आने से पहले हम जानते थे कि उन्हें हराना आसान नहीं होगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम बिना लड़े हार नहीं मानेंगे- हम दोनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। टीम उनसे मुकाबला करने के लिए अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रही है और उनके खिलाफ महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर काम कर रही है।’’

नौ अंक के साथ सातवें स्थान पर चल रहे भारत की नजरें वापसी पर टिकी हैं।

अर्जेंटीना तालिका में दूसरे स्थान पर है और वह शीर्ष पर चल रहे नीदरलैंड पर दबाव बनाए रखने के लिए पूरे अंक हासिल करने की कोशिश करेगा।

उप कप्तान नवनीत कौर ने कहा, ‘‘जैसा कि आपने देखा टीम ने पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है और हम अर्जेंटीना के खिलाफ भी ऐसा ही करने की योजना बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और जीत हासिल करने का लक्ष्य रखेंगे। अर्जेंटीना के खिलाफ जीत से ना केवल हमें अंक हासिल करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे टीम का मनोबल भी बढ़ेगा क्योंकि हम एंटवर्प और फिर बर्लिन में बेल्जियम और चीन के खिलाफ मैच खेलेंगे।’’

भारत अपना पहला मैच मंगलवार को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगा और उसके एक दिन बाद दूसरा मैच खेलेगा।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में