नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) भारत को एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के अंडर-17 और अंडर-20 एशियाई कप फुटबॉल क्वालीफायर में क्रमश: ग्रुप डी और एच में जगह मिली है। ये क्वालीफायर इसी साल होने हैं।
एएफसी अंडर-17 चैंपियनशिप क्वालीफायर में बिबियानो फर्नांडिस के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारत की लड़कों की अंडर-17 टीम अक्टूबर में सऊदी अरब के दम्मान में मालदीव, कुवैत और म्यांमार से भिड़ेगी।
इस बीच शानमुगम वेंकटेश के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारत की अंडर-20 पुरुष टीम सितंबर में इराक के बसरा में मेजबान इराक, आस्ट्रेलिया और कुवैत से भिड़ेगी।
दोनों ही टूर्नामेंट में ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम और दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच सर्वश्रेष्ठ टीम 2023 में क्रमश: बहरीन और उज्बेकिस्तान में एएफसी अंडर-17 और एएफसी अंडर-20 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
3 hours agoगौरव गिल डब्ल्यूआरसी सफारी रैली से बाहर
5 hours ago