प्रो लीग के यूरोप चरण के पहले मैच में नीदरलैंड से हारा भारत
प्रो लीग के यूरोप चरण के पहले मैच में नीदरलैंड से हारा भारत
एम्सटेलवीन, सात जून (भाषा) भारत को एक गोल से बढत बनाने के बावजूद एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण के पहले मैच में शनिवार को ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड के हाथों 2 . 1 से पराजय का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड के लिये थीज वैन डैम ने दो फील्ड गोल (25वां और 58वां मिनट ) किये जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा ।
भारत को अब नौ जून को फिर नीदरलैंड से खेलना है ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द

Facebook



