भारत महिला फुटबॉल दोस्ताना मैच में उजबेकिस्तान से हारा

भारत महिला फुटबॉल दोस्ताना मैच में उजबेकिस्तान से हारा

भारत महिला फुटबॉल दोस्ताना मैच में उजबेकिस्तान से हारा
Modified Date: May 30, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: May 30, 2025 8:48 pm IST

बेंगलुरू, 30 मई (भाषा) डी खाबिबुलाएवा के एकमात्र गोल की मदद से उजबेकिस्तान ने फीफा के दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में से पहले में शुक्रवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 1 . 0 से हराया ।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद उजबेकिस्तान टीम ने 56वें मिनट में गोल दागा ।

दूसरा मैच तीन जून को खेला जायेगा ।

 ⁠

भारत को शुरूआत में कुछ कॉर्नर मिले लेकिन उजबेक गोलकीपर पंथोइ चानू ने शानदार बचाव किया ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में