भारत ने बनाया 336 रन, पाकिस्तान को 337 का लक्ष्य, रोहित का शानदार शतक

भारत ने बनाया 336 रन, पाकिस्तान को 337 का लक्ष्य, रोहित का शानदार शतक

  •  
  • Publish Date - June 16, 2019 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मैनचेस्टर।वर्ल्ड कप में आज महामुकाबला है, आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का ‘सबसे बड़ा मुकाबला’ आज जारी है। भारत पहली बल्लेजाबी करते 50 ओवर में 336 रन का विशाल स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा किया है, जिसमें रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वनडे करियर का 24वां शतक लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: 3 महीने से नहीं मिला था वेतन, सीएम के निर्देश पर छुट्टी के दिन शिक्षकों को मिली रूकी सैलरी

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार हुई, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पारी को 336 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने 337 रन का टारगेट रखा है।

ये भी पढ़ें:17 जून को पूरे होंगे सीएम कमलनाथ के कार्यकाल के 6 महीने, जानिए कांग्रेस की क्या