IND Pak Match Weather Forecast: भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द? मौसम ने डाला सबसे रोमांचक मुकाबले में खलल!
भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द? मौसम ने डाला सबसे रोमांचक मुकाबले में खलल! IND Pak Match Weather Forecast India Pakistan Match Cancelled
IND vs PAK Asia Cup LIVE
नई दिल्ली: IND Pak Match Weather Forecast Asia Cup 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला यानि भारत-पाकिस्तान का मैच। मेच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। यह मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, भारत में इस मैच के लिए बेहद जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले संकट के बादल नजर आ रहे हैं, जो भारत—पाकिस्तान के फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है मौसम विभाग का अपडेट?
रद्द हो सकता है मैच
IND Pak Match Weather Forecast मौसम विभाग के अनुसार, कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान बहुप्रतीक्षित मैच के दौरान बारिश की संभावना वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर में 2:30 बजे (मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले) करीब 55 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है। इस दौरान तापमान 27 के आसपास रह सकता है। वहीं इस दौरान थंडरस्ट्रोम के आने के भी आसार हैं। इसके करीब एक घंटे के बाद बारिश की संभावना कुछ कम होकर 50 प्रतिशत के करीब पहुंच सकती है। हालांकि इसके आगे बारिश की संभावना कम होती दिख रही है। इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं आर्द्रता करीब 85 प्रतिशत हो सकती है। अंततः मैच में देरी हो सकती है और अगर बारिश जारी रही तो मैच रद्द होने की संभावना है।
क्या होगा अगर मैच रद्द हुआ?
अगर मैच में बारिश खलल डालती है तो रिजल्ट के लिए दोनों टीमों का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है। अगर बारिश मैच की पहली पारी के दौरान ही होती है और जारी रहती है तो पूरा मैच धुल जाएगा। अगर बारिश दूसरी पारी के 20 ओवर के बाद होती है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल होगा और मैच का नतीजा आएगा। अगर बारिश से मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान पहले ही नेपाल के खिलाफ मैच जीत चुका है और उसके पास तीन अंक हैं। ऐसे में एक अंक लेकर भी टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, भारत को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाले मैच में किसी भी कीमत पर जीत या ड्रॉ जरूरी होगी।
कैसा है पिच
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को लिए मददगार है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है। ऐसे में मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा। इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिल सकती है। बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के दौरान स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिली थी और भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्पिनर्स का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
IND vs PAK: Team India Playing XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)
IND vs PAK: Pakistan Playing XI
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी
India vs Pakistan: Skies clear in Pallekele, Toss expected on time
Read @ANI Story | https://t.co/GsQIO9Lvnd#AsiaCup #INDvsPAK #Kandy #Pallekele pic.twitter.com/UvMrd9d2z5
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2023

Facebook



