भारत के चार विकेट पर 362 रन
भारत के चार विकेट पर 362 रन
अहमदाबाद, 12 मार्च (भाषा) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिेकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लंच तक चार विकेट पर 362 रन बनाए।
लंच के समय विराट कोहली 88 जबकि श्रीकर भरत 25 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन से अब भी 118 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



