भारत ने दूसरी पारी में 93 रन तक दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट झटके

भारत ने दूसरी पारी में 93 रन तक दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट झटके

भारत ने दूसरी पारी में 93 रन तक दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट झटके
Modified Date: November 15, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: November 15, 2025 4:32 pm IST

कोलकाता, 15 नवंबर (भाषा) भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 93 रन पर सात विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखी है।

दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरी पारी में 63 रन की बढ़त है और उसके तीन विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय पारी के सर्वोच्च स्कोरर कप्तान तेम्बा बावुमा (29) के साथ कोर्बिन बॉश (एक) क्रीज पर मौजूद है।

 ⁠

भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में चार जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये है। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

इससे पहले भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमटी। कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हार्ट होना पड़ा। उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में