इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोटर्स कप’ में भारत पहले स्थान पर

इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोटर्स कप’ में भारत पहले स्थान पर

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:40 PM IST

नयी टिहरी, 30 नवंबर (भाषा) भारत टिहरी झील में रविवार को संपन्न हुए ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ में 18 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पदक देकर सम्मानित किया।

तीन दिनों तक टिहरी झील में 22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने कयाकिंग और कैनोइंग की विभिन्न स्पर्धाओं में दमखम दिखाया ।

सर्बिया पांच स्वर्ण के साथ दूसरे और कजाखस्तान चार स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल का गंतव्य बन गई है और आने वाले दिनों में यहां एशियाई और राष्ट्रमंडल जलक्रीड़ा की स्पर्धाएं भी संचालित की जा सकेंगी ।

भारत ने 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 47 पदक जीते।

भाषा सं दीप्ति

रवि कांत नमिता सुधीर

सुधीर