अक्षर की शानदार गेंदबाजी से नागपुर वन डे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रन पर रोका

अक्षर की शानदार गेंदबाजी से नागपुर वन डे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रन पर रोका

  •  
  • Publish Date - October 1, 2017 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST



नागपुर में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का पांचवां और अंतिम वन डे मुकाबला शुरू हुआ तो दोनों टीमों के सामने अपना-अपना लक्ष्य था। टीम इंडिया सीरीज़ तो पहले ही जीत चुकी है, लेकिन इस वन डे की जीत से वो आईसीसी वर्ल्ड वन डे रैंकिंग में नंबर 1 की गह पक्की करना चाहती थी, जबकि चौथा मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम बुलंद हौसले के साथ तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज़ में जाना सुनिश्चित करना चाहती थी। टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और डेविड वॉर्नर व एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए ठोस शुरुआत दी।

दोनों के बीच 66 रन की साझीदारी हुई, जिसके बाद फिंच 32 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने वन डे करियर की 17वीं हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्कस स्टॉयनिश ने 87 रनों की साझेदारी की और एक बार जब लगा कि ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है तो अक्षर पटेल ने ट्रेविस हेड को 42 रन पर बोल्ड कर टीम इंडिया की वापसी कराई। लगे हाथों जसप्रीत बुमराह ने स्टॉयनिश को भी 46 रनों पर पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट, जबकि केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.