गीली आउटफील्ड के कारण भारत बनाम कनाडा मैच के टॉस में विलंब

गीली आउटफील्ड के कारण भारत बनाम कनाडा मैच के टॉस में विलंब

गीली आउटफील्ड के कारण भारत बनाम कनाडा मैच के टॉस में विलंब
Modified Date: June 15, 2024 / 07:34 pm IST
Published Date: June 15, 2024 7:34 pm IST

लॉडरहिल (अमेरिका), 15 जून (भाषा) गीली आउटफील्ड के कारण शनिवार को यहां भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप ग्रुप मैच के टॉस में देरी होगी।

टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) होना था। लेकिन अब स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात आठ बजे) पिच का मुआयना होगा।

भारत तीन मैच में जीत से पहले ही ग्रुप ए से सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं कनाडा की टीम बाहर हो चुकी है।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में