Team India's first day score

India vs England 3rd Test Match : रोहित-जडेजा ने खेली शतकीय पारी, सरफराज ने भी जड़ा अर्धशतक, देखें टीम इंडिया का पहले दिन का स्कोर

India vs England Match: सरफराज खान (62 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाये।

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2024 / 05:51 PM IST, Published Date : February 15, 2024/5:15 pm IST

India vs England 3rd Test Match : नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (131 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 110) के शतकों तथा पदार्पण कर रहे सरफराज खान (62 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाये। जडेजा के साथ दूसरे छोर पर रात्रि प्रहरी कुलदीप यादव एक रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर तीन विकेट झटके। टॉम हार्टली को एक विकेट मिला।

read more : Omar Abdullah On BJP: ‘INDIA गठबंधन का मकसद भाजपा को कमजोर करना’, नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बोले नेता उमर अब्दुल्ला 

India vs England 3rd Test Match : सरफराज को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा मैदान के चारों तरफ शॉट जमाकर विविधतापूर्ण स्ट्रोक लगाने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद छक्के के लिए भेजी और केवल 48 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया।

भारत पहली पारी :

यशस्वी जायसवाल का रूट बो वुड 10

रोहित शर्मा का स्टोक्स बो मार्क वुड 131

शुभमन गिल का फोक्स बो मार्क वुड 00

रजत पाटीदार का डकेट बो टॉम हार्टली 05

रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं 110

सरफराज खान रन आउट (मार्क वुड) 62

कुलदीप यादव खेल रहे हैं 01

अतिरिक्त : (बाई-1, लेगबाई-3, नो बॉल -2, वाइड-1) 07

कुल : 86 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन

विकेट पतन : 1-22, 2-24, 3-33, 4-237, 5-314

गेंदबाजी :

जेम्स एंडरसन 19-5-51-0

मार्क वुड 17-2-69-3

टॉम हार्टली 23-3-81-1

जो रूट 13-1-68-0

रेहान अहमद 14-0-53-0

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें