India vs New Zealand ODI Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, दो नए धाकड़ प्लेयरों की हुई एंट्री

India vs New Zealand ODI Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, Team India announced for ODI matches against New Zealand

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 05:04 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 05:11 PM IST

India vs New Zealand ODI Squad. Image Source- BCCI

HIGHLIGHTS
  • शुभमन गिल की फिट होकर वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी।
  • ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में जगह, अय्यर की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम में शामिल, दोनों शानदार फॉर्म में।

नई दिल्लीः India vs New Zealand ODI Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन अब गिल पूरी तरह फिट होकर टीम की कमान संभालेंगे।

India vs New Zealand ODI Squad: टीम चयन की बात करें तो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि श्रेयस अय्यर की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। उन्हें अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि वह सीरीज शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए टीम में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी

 

इन्हे भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

शुभमन गिल इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

क्या श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैच खेलेंगे?

उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी, अभी फिटनेस सर्टिफिकेट मिलना बाकी है।

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा हैं?

हां, दोनों सीनियर बल्लेबाजों को वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है।

टीम में कितने विकेटकीपर चुने गए हैं?

केएल राहुल और ऋषभ पंत, दो विकेटकीपर टीम में शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कितने वनडे मैचों की सीरीज होगी?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।