Narayanpur News: आधी रात का खूनी खेल! जादू-टोने के शक में महिला के साथ किया ऐसा काम, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही दरिंदों ने खोला चौंकाने वाला राज
Narayanpur News: सोनपुर थाना क्षेत्र के इरपानार गाँव में मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे और उसके साथियों ने जादू-टोने के शक में महिला पर हमला किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Narayanpur News/ Image Source: IBC24 file
- नारायणपुर जिले के इरपानार गांव में जादू-टोने के शक में महिला की हत्या
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया
- सभी आरोपियों पर BNS धारा 103 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
नारायणपुर (Narayanpur News): छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ जादू-टोने के शक में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Narayanpur News: जादू टोने के शक में हुई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के इरपानार गाँव का है। 30 दिसंबर को शाम लगभग 7 बजे मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे अपने साथियों के साथ मृतका के घर में घुस गया। घर में घुसकर जादू-टोना और अंधविश्वास के चक्कर में महिला पर हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाँच शुरू की।
Narayanpur News: पुलिस की हिरासत में आरोपी
जाँच के दौरान पंडी राम वड्डे, सुक्कु वड्डे उर्फ मंगतु, संतु ध्रुवा उर्फ बोडसे, नरसिंह वड्डे एवं राजेश वड्डे उर्फ बांडा के नाम सामने आए। पुलिस ने पाँचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर BNS की धारा 103 एवं आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Mustafizur Rahman Controversy: ‘शाहरुख खान की जीभ काटने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम’, हिंदू महासभा की लीडर ने किया ऐलान, देखें वीडियो
- Naxal Encounter In Chhattisgarh : नए साल में लाल आतंक पर दोहरा प्रहार, खूंखार नक्सली के सरेंडर के बाद जवानों ने 5 खूंखारों को किया ढेर

Facebook



