भारतvsश्रीलंका : रोहित-विराट के शतक से भारत ने लंका को 168 रन से हराया
भारतvsश्रीलंका : रोहित-विराट के शतक से भारत ने लंका को 168 रन से हराया
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में चैथे वनडे के दौरान टीवी पर मैच देख रहे भारतीय फैंस उस समय हैरान रह गए जब विराट कोहली को आउट करने पर भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मलिंगा को गले लगा लिया. मैदान पर ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं जब मैच के बीच में ही कोई खिलाड़ी, विपक्षी टीम के खिलाड़ी को गले लगा ले. लोगों में इस बात की हैरानी थी कि आखिर टीम इंडिया के कप्तान को आउट करने पर रोहित इस तरह गले मिलकर मलिंगा को बधाई क्यों दे रहे हैं. विराट ने मैच में महज 96 गेंद पर 17 चैकों और दो छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली. उन्हें मलिंगा ने दिलशान मुनावीरा के हाथों कैच कराया.

Facebook



