भारतीय मूल के अमेरिकी अक्षय भाटिया चार्ल्स श्वाब चैलेंज में शीर्ष पांच में

भारतीय मूल के अमेरिकी अक्षय भाटिया चार्ल्स श्वाब चैलेंज में शीर्ष पांच में

भारतीय मूल के अमेरिकी अक्षय भाटिया चार्ल्स श्वाब चैलेंज में शीर्ष पांच में
Modified Date: May 24, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: May 24, 2025 6:33 pm IST

फोर्ट वर्थ (अमेरिका), 24 मई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया दूसरे दौर में चार अंडर 66 का स्कोर करके चार्ल्स श्वाब चैलेंज में संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गए ।

भाटिया ने एक भी बोगी नहीं की जबकि चार बर्डी लगाये ।

भारतीय मूल के आरोन राय एक ओवर पार के स्कोर के साथ कट में प्रवेश से चूक गए ।

 ⁠

बेन ग्रिफिथ और मात्ती शमिड 11 अंडर पार स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में