दुबई पैरा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने तीन पदक जीते
दुबई पैरा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने तीन पदक जीते
दुबई, सात मार्च (भाषा) राकेश कुमार के दो पदकों से भारतीय तीरंदाज गुरुवार को आठवें फाजा पैरा तीरंदाज विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर लौटे।
राकेश कुमार ने कम्पाउंड पुरुष ओपन टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग पर 147-143 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
राकेश ने फिर शीतल देवी के साथ मिलकर कोरिया के प्रतिद्वंद्वी को 155-152 से हरा दिया और कम्पाउंड मिश्रित टीम ओपन का कांस्य पदक हासिल किया।
भारत ने पूजा की बदौलत एक रजत पदक जीता। पूजा महिलाओं के रिकर्व ओपन फाइनल में इटली की एलिसाबेटा मिज्नो से 0-6 से हार गयीं।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



