बेकेनहैम (इंग्लैंड), 13 जून (भाषा) भारतीय खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के सदस्यों ने शुक्रवार को यहां ‘इंट्रा-स्क्वाड (भारत और भारत ए के खिलाड़ियों की टीमें )’ मैच की शुरुआत से पहले अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।
बृहस्पतिवार दोपहर 242 लोगों को ले जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक विमान सवार को छोड़कर सभी की मौत हो गयी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘‘बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड मैच में शामिल खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे हैं।’’
बयान में कहा गया, ‘‘ अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।’’
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले लॉर्ड्स में भी एक मिनट का मौन रखा गया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में क्रिकेट जगत ने अहमदाबाद त्रासदी में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा है।’’
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।
इससे पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा सहित इंग्लैंड दौरे पर गये सदस्यों ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में दुर्घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया के जरिये इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘‘ अहमदाबाद में विमान दुर्घटना से स्तब्ध और दुखी हूं। बहुत हृदय विदारक घटना। दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को इस कठिन समय में साहस प्रदान करें।’’
चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए तैयारी करने का आखिरी मौका होगा।
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)