पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी
Modified Date: April 27, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: April 27, 2025 1:00 pm IST

कोलंबो, 27 अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताते हुए रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे।

कश्मीर घाटी के इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है।

 ⁠

दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीसरी टीम है।

बारिश के कारण तीन घंटे की देरी से शुरू हुए इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। मैच को 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया है।

भाषा   आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में