भारतीय बल्लेबाजों ने मध्य के ओवरों में पर्याप्त जागरूकता नहीं दिखायी: हरमनप्रीत
भारतीय बल्लेबाजों ने मध्य के ओवरों में पर्याप्त जागरूकता नहीं दिखायी: हरमनप्रीत
मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को यहां दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया से मिली तीन रन की हार के बाद कहा कि उनकी बल्लेबाजों में मध्य के ओवरों में ‘मैच जागरूकता’ की कमी दिखी।
भारतीय टीम 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में थी लेकिन मध्य के ओवरों में लय खोने के कारण वह महज तीन रन से हार गयी।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्हें 300 रन के अंदर रोकना सकारात्मक रहा। हम जानते हैं कि हम लक्ष्य तक पहुंच सकते थे लेकिन मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों ने पर्याप्त जागरूकता नहीं दिखायी। ’’
भारत ने मैच के दौरान सात कैच छोड़े। उन्होंने कहा, ‘‘कैच छूटना खेल का हिस्सा है। हालांकि इससे वापसी करना ज्यादा अहम है। ’’
इस जीत से आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हम जानते थे कि हमें विकेट की तलाश में रहना होगा। इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चीजें थीं। हालांकि जिस तरह से हमने खेला, मुझे टीम पर गर्व है। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें थोड़ा और सक्रिय रहना चाहिए था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ऋचा (घोष) ने बेहतरीन पारी खेली और जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) ने उनकी मदद की। ’’
वहीं विजेता टीम की कप्तान एलिसा हीली को लगता है कि आस्ट्रेलिया के अंतिम गेंद तक मैच में बने रहने के भरोसे ने उन्हें जीतने में मदद की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैच काफी करीब था। श्रेय हमारी लड़कियों को जाता है जिन्होंने कठिन परिस्थिति से टीम को निकालने के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। हमें लगा कि हमने थोड़ा कम स्कोर बनाया। हालांकि अंत में अलाना ने जिस तरह की पारी खेली, उससे हमें लय मिली। ’’ भाषा नमिता
नमिता

Facebook



