भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला जारी रखा

भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला जारी रखा

भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला जारी रखा
Modified Date: April 21, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: April 21, 2025 4:00 pm IST

अम्मान (जॉर्डन), 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन जीत का सिलसिला जारी रखा।

भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) के स्वर्ण पदक विजेता टीकम सिंह (52 किग्रा) ने तीसरे दौर में रैफरी द्वारा मुकाबला रोकने (आरएससी) के बाद यूएई के अली अल्मेस्मारी के खिलाफ जीत दर्ज की।

उधम सिंह (54 किग्रा) ने ईरान के मोहम्मदपरसा मोटेवालियनस्तानहसारी को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की जबकि राहुल गरिया (57 किग्रा) ने शुरुआती दौर में आरएससी के फैसले के साथ चीनी ताइपे के ली शू-ज़ुन को हराया।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में