आस्ट्रेलियाई ‘बिग बैश ’ लीग के प्रायोजकों में फिर शुमार भारतीय कंपनी बीकेटी | Indian company BKATI ranks again among Australian 'Big Bash' league sponsors

आस्ट्रेलियाई ‘बिग बैश ’ लीग के प्रायोजकों में फिर शुमार भारतीय कंपनी बीकेटी

आस्ट्रेलियाई ‘बिग बैश ’ लीग के प्रायोजकों में फिर शुमार भारतीय कंपनी बीकेटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 6, 2020/8:16 am IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई टी20 क्रिकेट लीग ‘बिग बैश लीग’ में भारतीय टायर निर्माता कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) ‘लीग साझेदार’ होगी और टाइटल प्रायोजक के बाद वह सबसे बड़े प्रायोजकों की सूची में शामिल हो गई है ।

कंपनी ने 2018 में बीबीएल के साथ करार किया था और अब क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ समझौते के तहत इस करार को अपग्रेड करके विस्तार दिया गया है ।

बीकेटी ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह साझेदारी 2021 तक ही थी लेकिन इसे 2023 तक बढा दिया गया है ।’’

अब एलईडी बोर्ड, विजन स्क्रीन, सीमारेखा और अंपायरों की यूनिफॉर्म पर भी कंपनी का लोगो नजर आयेगा ।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार ने कहा ,‘‘ हमने आस्ट्रेलिया जैसे अहम बाजार में जगह बनाने के लिये बीबीएल के साथ करार किया । इसके साथ ही हम साथ मिलकर आगे बढने में भरोसा करते हैं ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)