भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें 15 फरवरी से यहां शुरू हो रहे एफआईएच प्रो हॉकी लीग के मैचों के जरिये अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरूआत करेंगी ।
भारतीय पुरूष टीम का सामना स्पेन से होगा जबकि महिला टीम 15 फरवरी को कलिंगा स्टेडियम पर इंग्लैंड से खेलेगी ।
भारत के अधिकांश खिलाड़ी इस समय राउरकेला और रांची में हॉकी इंडिया लीग में खेल रहे हैं ।
एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण सिडनी में चार से नौ फरवरी के बीच आस्ट्रेलिया चरण के बाद शुरू होगा ।
भारत, स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी और आयरलैंड की पुरूष टीमें 15 से 25 फरवरी तक प्रो लीग मैच खेलेंगी ।
एफआईएच ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई चरण के बाद लीग का अगला चरण भारत के भुवनेश्वर में होगा जो हॉकीप्रेम के लिये मशहूर है । महिला टीम की स्पर्धा में भी भारत, स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी और नीदरलैंड खेलेंगे ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ दुनिया की शीर्ष टीमों के बीच 11 दिन के भीतर 24 मैच खेले जायेंगे ।’’
एफआईएच प्रो लीग के इस सत्र का आगाज आस्ट्रेलिया में होगा जिसमें गत चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड और स्पेन से खेलेगी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)