भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम चीन से हारी, महिला टीम ने मंगोलिया को हराया
भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम चीन से हारी, महिला टीम ने मंगोलिया को हराया
हांगझोउ, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम एशियाई खेलों में शुक्रवार को 3×3 बास्केटबॉल के ग्रुप चरण में चीन से 15-18 से हार गई जबकि महिला टीम ने 5×5 स्पर्धा में मंगोलिया को पराजित किया।
भारतीय पुरुष टीम पूल सी में दूसरे स्थान पर रही और अब वह शनिवार को क्वार्टर फाइनल के प्ले ऑफ मुकाबले में ईरान से भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम को क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश मिलता है।
पिछली बार के स्वर्ण पदक विजेता चीन से मिली हार भारत की पहली पराजय है। इससे पहले उसने मलेशिया (20-16) और मकाऊ (21-12) को हराया था।
भारतीय महिलाओं ने हालांकि मंगोलिया से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद 68-62 से जीत दर्ज की। महिला टीम ने इससे पहले अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 66-46 से पराजित किया था।
भारतीय महिला टीम ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में रविवार को चीन का सामना करेगी। तीन ग्रुप में चोटी पर रहने वाली आठ टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।
भाषा पंत नमिता
नमिता

Facebook



