भारती पुरुष ब्रिज टीम का दूसरा स्थान कायम, महिला और मिश्रित टीम प्रभावित नहीं कर सकीं

भारती पुरुष ब्रिज टीम का दूसरा स्थान कायम, महिला और मिश्रित टीम प्रभावित नहीं कर सकीं

भारती पुरुष ब्रिज टीम का दूसरा स्थान कायम, महिला और मिश्रित टीम प्रभावित नहीं कर सकीं
Modified Date: September 29, 2023 / 06:40 pm IST
Published Date: September 29, 2023 6:40 pm IST

हांगझोउ, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरा स्थान बरकरार रखा लेकिन महिला और मिश्रित टीम प्रभावित नहीं कर सकीं।

पुरुष टीम 140 बोर्ड खेलने के बाद 155.09 अंक से दूसरे स्थान पर मजबूती से कायम है।

जापान 155.49 अंक से तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

 ⁠

भारतीय पुरुष टीम ने 1-9 राउंड रॉबिन चरण में पाकिस्तान को 20 – 0 से पराजित कर शुरूआत की। भारतीय पुरुष टीम ने 1-10 राउंड रॉबिन चरण में हांगकांग को 15.26 – 4.75 से मात दी।

वहीं भारत की महिला टीम की शुरुआत 1-6 राउंड रॉबिन चरण में हांगकांग से मिली 4.74 – 15.26 से हार से की। लेकिन अगले दौर में सिंगापुर को करीब से 10.33 – 9.67 से हराने में सफल रही।

इससे महिला टीम पिछले दिन के सातवें स्थान से ऊपर नहीं बढ़ सकी और उसके 98 बोर्ड में कुल 52.83 अंक हैं।

भारत की मिश्रित टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10.66 – 9.34 से हराकर शुरुआत की। दोपहर के सत्र में उन्होंने 1-10 राउंड रॉबिन चरण में थाईलैंड को 16.72 – 3.28 से मात दी। दिन के अंतिम मैच में उन्होंने थाईलैंड को 10.97 – 9.03 से हराया, इससे टीम 140 बोर्ड पर 128.81 अंक लेकर पांचवें स्थान पर चल रही है।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में