ब्रिज में भारतीय पुरूष टीम चीन को हराकर फाइनल में, रजत पक्का

ब्रिज में भारतीय पुरूष टीम चीन को हराकर फाइनल में, रजत पक्का

ब्रिज में भारतीय पुरूष टीम चीन को हराकर फाइनल में, रजत पक्का
Modified Date: October 4, 2023 / 05:29 pm IST
Published Date: October 4, 2023 5:29 pm IST

हांगझोउ, चार अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष टीम ने चीन को 2 . 1 से हराकर एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जिससे कम से कम रजत पदक पक्का हो गया ।

भारतीय पुरूष टीम ने जकार्ता में कांस्य पदक जीता था । अब फाइनल में उसका सामना शुक्रवार को हांगकांग से होगा ।

सेमीफाइनल में भारत ने 155 . 60 अंक बनाये जबकि मेजबान को 135 अंक मिले ।

 ⁠

दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग ने जापान को 153 . 118 से मात दी ।

भारतीयों ने पहला सत्र 16 . 36 से गंवा दिया था लेकिन दूसरे में वापसी करते हुए 37 . 24 से बराबरी की । तीसरे और आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने 35 . 25 से जीत हासिल की ।

भारतीय महिला और मिश्रित टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में