ब्रिज में भारतीय पुरूष टीम चीन को हराकर फाइनल में, रजत पक्का |

ब्रिज में भारतीय पुरूष टीम चीन को हराकर फाइनल में, रजत पक्का

ब्रिज में भारतीय पुरूष टीम चीन को हराकर फाइनल में, रजत पक्का

:   Modified Date:  October 4, 2023 / 05:29 PM IST, Published Date : October 4, 2023/5:29 pm IST

हांगझोउ, चार अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष टीम ने चीन को 2 . 1 से हराकर एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जिससे कम से कम रजत पदक पक्का हो गया ।

भारतीय पुरूष टीम ने जकार्ता में कांस्य पदक जीता था । अब फाइनल में उसका सामना शुक्रवार को हांगकांग से होगा ।

सेमीफाइनल में भारत ने 155 . 60 अंक बनाये जबकि मेजबान को 135 अंक मिले ।

दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग ने जापान को 153 . 118 से मात दी ।

भारतीयों ने पहला सत्र 16 . 36 से गंवा दिया था लेकिन दूसरे में वापसी करते हुए 37 . 24 से बराबरी की । तीसरे और आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने 35 . 25 से जीत हासिल की ।

भारतीय महिला और मिश्रित टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी ।

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)