भारतीय मिश्रित स्कीट टीम क्वालीफाइंग चरण से बाहर |

भारतीय मिश्रित स्कीट टीम क्वालीफाइंग चरण से बाहर

भारतीय मिश्रित स्कीट टीम क्वालीफाइंग चरण से बाहर

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 09:03 PM IST, Published Date : March 29, 2023/9:03 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) भारतीय मिश्रित टीम स्कीट जोड़ियों को बुधवार को साइप्रस के लारनाका में शॉटगन के लिए आईएसएसएफ विश्व कप के क्वालीफिकेशन चरण में हार का सामना करना पड़ा।

अंगद वीर सिंह बाजवा और अरीबा खान की जोड़ी ने 150 में से 131 का संयुक्त स्कोर बनाकर 16वां स्थान हासिल किया।

जर्मनी के स्वेन कोर्टे और नादिन मेसर्सश्मिट ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में मेजबान देश के निशानेबाजों पेट्रोस एंगलजोडिस और अनास्तासिया एलेफ्थेरियो को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

चुनौती पेश कर रही दूसरी भारतीय जोड़ी मान सिंह और रेजा ढिल्लों ने 125 के स्कोर के साथ 22वां स्थान हासिल किया। साइप्रस की जोड़ी 140 के स्कोर के साथ 32 टीम के क्वालिफिकेशन चरण में शीर्ष पर रही थी।

ट्रैप निशानेबाजी प्रतियोगिताएं शुक्रवार से शुरू होंगी।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)