साइप्रस शॉटगन विश्व कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम की घोषणा
साइप्रस शॉटगन विश्व कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम की घोषणा
नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने सोमवार को साइप्रस के निकोसिया में तीन से 12 मई तक होने वाले आगामी आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप के लिए 12 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की।
राष्ट्रीय चयन नीति के अनुसार इस विशेष विश्व कप के लिए संबंधित व्यक्तिगत स्पर्धाओं की भारत रैंकिंग में चार से छह रैंकिंग वाले निशानेबाजों का चयन किया गया है।
तोक्यो ओलंपियन किनान चेनाई पुरुषों की ट्रैप तिकड़ी का नेतृत्व करेंगे जबकि पेरिस ओलंपियन राजेश्वरी कुमारी महिलाओं की ट्रैप प्रतियोगिता की अगुआई करेंगी।
निकोसिया में स्कीट स्पर्धा में भी कुछ ओलंपियन शामिल होंगे। भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरुष स्कीट निशानेबाज मेराज अहमद खान एक और विश्व कप के लिए तैयार होंगे जबकि महेश्वरी चौहान को महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में जगह मिली है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



