Ind vs Aus: सिडनी वनडे में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, रोहित के बल्ले से 259 दिन बाद निकली सेंचुरी, कोहली ने भी खेली शानदार पारी

सिडनी वनडे में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, रोहित के बल्ले से 259 दिन बाद निकली सेंचुरी, Indian team's impressive win in Sydney ODI

Ind vs Aus: सिडनी वनडे में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, रोहित के बल्ले से 259 दिन बाद निकली सेंचुरी, कोहली ने भी खेली शानदार पारी

Ind Vs Aus. Image Source- Getty

Modified Date: October 25, 2025 / 11:52 pm IST
Published Date: October 25, 2025 3:49 pm IST

सिडनीः Ind Vs Aus: रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।

Ind Vs Aus: जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित ने वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई। विराट कोहली पारी में 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं।

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.4 ओवरों में 236 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मोहम्मद सिराज ने हेड (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। फिर अक्षर पटेल ने मार्श (41 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। यहां से एलेक्स कैरी और मैथ्यू रेनशॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। कैरी 24 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा का शिकार बने। वॉशिंगटन सुंदर ने मैथ्यू रेनशॉ के रूप में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता दिलाई। रेनशॉ ने दो चौके की मदद से 58 गेंदों पर 55 रन बनाए। मिचेल ओवेन (1 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया। मिचेल स्टार्क भी 2 रन बनाकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस (16 रन) का विकेट झटका। वहीं हर्षित राणा ने आखिरी दोनों विकेट चटकाए। हर्षित ने इस मुकाबले में कुल 4 विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो सफलताएं हासिल कीं। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।