भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण

भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण

भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण
Modified Date: September 19, 2024 / 03:45 pm IST
Published Date: September 19, 2024 3:45 pm IST

सुवा (फीजी), 19 सितंबर ( भाषा ) भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पुरूषों के 81 किलो जूनियर और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

उन्नीस वर्ष के बाबू ने कुल 326 किलो ( 147 और 179 किलो ) वजन उठाया ।

बाबू ने क्लीन एंड जर्क वर्ग में राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड भी बनाया । उन्होंने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भारवर्ग में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया ।

 ⁠

पुरूषों के 89 किलो वर्ग में लालयुआतफेला ने रजत पदक जीता जबकि ह्र्दानंदा दास को युवा वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक मिला ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में