भारतीय भारोत्तोलकों ने युवा और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य जीते

भारतीय भारोत्तोलकों ने युवा और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य जीते

भारतीय भारोत्तोलकों ने युवा और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य जीते
Modified Date: May 1, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: May 1, 2025 1:28 pm IST

लीमा (पेरू), एक मई (भाषा) भारत ने आईडब्ल्यूएफ युवा और जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत करते हुए दो कांस्य पदक जीते ।

ज्योशना साबार ने लड़कियों के 40 किलो वर्ग में कुल 129 किलो ( 56 और 72) वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया । उन्होंने बुधवार को क्लीन और जर्क में रजत पदक जीता था ।

युवा लड़कों के 49 किलो वर्ग में हर्षवर्धन साहू ने 197 किलो वजन (87 और 110 ) उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया । उन्होंने क्लीन और जर्क में भी कांस्य जीता था ।

 ⁠

विश्व चैम्पियनशिप में स्नैच, क्लीन और जर्क और कुल तीन पदक दिये जाते हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में